फरीदाबाद, 22 दिसंबर 2018। विप्र फाउंडेशन जिला फरीदाबाद व हिंदुस्तानी जन कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गोला नीम चौक ऊंचा गांव बल्लभगढ़ में स्वास्थ्य कम्पन लगाया गया जिसमे निःशुल्क नेत्र , ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ श्री टिपरचंद शर्मा, श्री हरप्रसाद गौड, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ ताराचंद गौड़, पार्षद श्री राकेश गुर्जर, पार्षद श्री दीपक यादव, पार्षद श्री दीपक चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया। कैंप का आयोजन विप्र फाउंडेशन, हिमालय हर्बल केयर फार्मेसी, मैक्लीआइड फार्मेसी, यूएसबी फार्मेसी के सहयोग से किया गया। इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जांच कराई । श्री हंस राज कपासिया, चौधरी राम रतन सिंह श्री रविंद्र कुमार मलिक, श्री सत्य प्रकाश शर्मा शर्मा, डा. ओमपाल, डॉ ताराचंद गौड, डॉ दीपक सिंगला चौधरी नेत्र पाल बीसला, चौधरी दलबीर सिंह ,श्री विनोद चौहान, ठाकुर गुरदयाल सिंह श्री देवेंद्र गुप्ता ,श्री संजय वर्मा, श्री सतीश शर्मा श्री विजेंद्र प्रजापति ,श्री राजेंद्र सरदाना ,श्री कृष्ण भारद्वाज, श्री विजेंद्र सरदाना, श्री वीरेंद्र सिंह एडवोकेट बडगूजर, श्री रूपचंद, श्री वेदप्रकाश श्री ब्रह्मदत्त, श्री संदीप कुमार, श्री सुनील शर्मा आदि संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।