बीकानेर 24 जून 2018 विप्र फाउंडेशन युवा मंच प्रदेश इकाई द्वारा विप्र हरीतिमा पर्व के तहत आज विफा युवा साथियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से गोगागेट स्थित गायत्री माता मंदिर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विप्र फाउंडेशन युवा मंच के कार्यक्रम प्रभारी मुकेश सारस्वत ने बताया कि श्रमदान कार्यक्रम के दौरान पूरे मंदिर परिसर की पूर्णतः सफाई की और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
प्रदेश सचिव भुवनेश पुरोहित व अरुण कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की और से विप्र हरितिमा पर्व के विभिन्न अभिनव आयोजन की श्रंखला में समाज मे जाग्रति हेतु आयोजन निरन्तर जारी रहेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या ने कहा कि विप्र हरीतिमा पर्व के तहत आगामी दिनों में पौधारोपण, जलसरक्षंण, पर्यावरण सरक्षंण पर सेमिनार व प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।श्रमदान करने वालो में महावीर पारीक, रामरतन व्यास, प.गायत्री प्रसाद शर्मा, प.ऋग्वेद शर्मा, आनंद पुरोहित, वेदप्रकाश शर्मा, नारायण शर्मा, सुनील आसोपा, महावीर सांखी, संजय शर्मा, सुनील वशिष्ठ, प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा आदि अनेक विप्र युवा बन्धु उपस्थित थे।
भवदीय -: मुकेश सारस्वत कार्यक्रम प्रभारी बीकानेर !!