बीकानेर, 10 अप्रैल 2021। विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आज गोकुल सर्किल स्थित सुरदासाणी बगेची में ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र हेतु निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि ईडब्ल्यूएस हेतु 2500 व मूल निवासी प्रमाण पत्र हेतु 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमे मौके पर प्रमाण पत्र जारी करने का प्रयास रहा बाकी आवेदकों के डाक्यूमेंट्र जमा किए गए जिनके आगामी दिनों में जारी करने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्य देव भगवान परशुराम जी के तेल चित्र के समक्ष माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, विफा प्रज्ञा परिषद के मानद सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य, राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक, बीकानेर बार एशोसिएशन अध्यक्ष कमलनारायण पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष अजय पुरोहित, विफा संस्थापक सदस्य पूर्व पार्षद परमानंद ओझा, कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित, विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित, प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, नंदकिशोर गालरिया, रमेश जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष धनसुख तावानियाँ, लालचन्द उपाध्याय, जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास व अन्य मौजूद रहे। विफा जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि आवेदकों की संख्या और जागरूकता को देखते हुए ये शिविर दूसरे दिन भी निरन्तर जारी रहेगा और जिन आवेदकों के डॉक्यूमेंट जमा किए गए है उनको आगामी दिनों में दोनों प्रमाण पत्र प्रशानिक स्वीकृति के बाद जारी कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित ने ईडब्ल्यूएस में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को अवगत करवाया और श्री कल्ला ने पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत हूं और विप्र फाउंडेशन परिवार द्वारा आयोजित इस अनूठे शिविर हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन शहरों संग अभियान में इन मुद्दो को प्रमुखता लिया जाएगा। प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य ने कहा कि ये ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी, राशन कार्ड व बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य जरूरी कागज़ातों के शिविर आगामी दिनों में प्रत्येक वार्डो में प्रस्तावित है जिस हेतु संगठन की कार्ययोजना तैयार है। युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया शिविर के विधिवत सफल आयोजन हेतु युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व मुख्य संगठन के सभी कार्यकर्ता बन्धुओ ने अथक प्रयास किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत व प्रदेश सचिव अरुण कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बीकानेर नगर निगम पार्षद सुधा आचार्य, दुलीचंद शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, दुर्गादास छगाणी, एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, सेंट्रल नोटेरी एडवोकेट विजय आनंद, पुरोहित एडवोकेट दीपा खत्री, श्याम सुंदर व्यास, उमेश हर्ष, विवेक व्यास ने आवेदकों के दस्तावेजों को सत्यापित करने व प्रमाण पत्र जारी करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।