विप्र चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की स्थापना का उद्देश्य युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराना-सुशील ओझा ।
बीकानेर, 07 नवम्बर 2016 । विप्र फाउंडेशन बीकानेर ईकाई द्वारा आज धरणीधर रंगमंच आडिटोरियम, नत्थूसर गेट, रामसर रोड, बीकानेर में ब्राह्मण व्यवसायी मार्गदर्शक श्रीधर जी शर्मा की अध्यक्षता में बीकानेर विप्र समाज के सभी क्षेत्रों में कार्यरत सफल व्यापारियो, उधमियों, पेशेवर, सीए, आदि प्रमुख व्यक्तियों के साथ विप्र बिजनस समिट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यवक्ता विफा के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा ने ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रवजल्लित कर आगामी 18 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित सर्व उत्कर्ष विप्र बिजनस समिट की जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज को वाणिज्य, औद्योगिक एवं आर्थिक धरातल पर सशक्त करने की दिशा में अग्रसर करने के लिए *विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की स्थापना की जा रही है। यह चेम्बर देश-दुनिया के ब्राह्मण उद्यमियों को एक मंच पर लाकर परस्पर सहयोग हेतु कार्य करेगा । शिक्षा, कैरियर मार्गदर्शन के साथ-साथ रोजगार एवं आर्थिक उन्नति की दिशा में सहयोग के उद्देश्य से संस्था द्वारा विगत कई महीनों की मेहनत एवं विशेष तैयारी के साथ “सर्व-उत्कर्ष” नामक विप्र बिजनेस समिट का आयोजन आगामी 18 दिसम्बर को होटल रामबाग़ पैलेस जयपुर में आयोजित किया जाएगा । इस सम्बन्ध में तैयारी पूर्व बीकानेर इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें ब्राह्मण समाज के विभिन्न क्षेत्र से जुड़े व्यापरियो, उधोग क्षेत्र, पेशे, सीए क्षेत्र की पृष्ठ्भूमि के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थति दर्ज कराई । विफा जोन बी.१ के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद जी सारस्वत ने विफा की वर्तमान समय में संगठनात्मक के द्वारा संचालित आयोजित प्रभावी गतिविधियों की जानकारी दी और कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से सारथी जैसे अभिनव प्रयोग की विस्तार से जानकारी प्रदान की और आगामी 18 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विप्र बिजनस समिट में जोन बी.१ के सर्वश्रेष्ठ विप्र व्यापरियो उधमियों को समाज के सर्वाग्रीण विकास हेतु युवाओ के लिए किए गये प्रयोग हेतु सफल सह्भागी बनने का आह्वान किया । इस कार्यक्रम के बीकानेर प्रभारी सफल व्यवसायी राजेश चूरा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर संभाग के सभी सफल विप्र व्यापरियो को इस कार्यक्रम के माध्यम से एक जाजम पर लाकर शिक्षित ब्राह्मण युवाओ और किसी भी कार्य के अच्छे जानकार युवाओ को एक स्वर्णीम भविष्य हेतु अथक प्रयास किए जाएंगे और सभी उधोग क्षेत्र के सफल व्यापरियो को इस अभिनव प्रयोग़ से जोड़कर “सर्व उत्कर्ष” विप्र बिजनस समिट कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीकानेर संभाग के सभी विप्र व्यापरियो को रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा । कार्यक्रम के सहप्रभारी दीपक पारिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 दिसम्बर को होटल रामाबाग पैलेस जयपुर में आयोजित सर्व उत्कर्ष नामक विप्र बिजनस समिट में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही स्थानीय ईकाई भी सशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ छः न्याति ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल जाजड़ा, विफा शहर के जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित, देहात अध्यक्ष रामेश्वर जाजड़ा, विफा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता गौड, आठवा वचनं कार्यक्रम की प्रदेश प्रतिनिधि आरती आचार्य आदि ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में विफा से जुड़े परमानंद ओझा, कामेश सहल, सीए सुधीर शर्मा, महेंद्र चूरा, अजय पुरोहित, प्रमिला गौतम, मीना आसोपा, जया पारीक, सुधा आचार्य, नरेंद्र शर्मा, परशराम जोशी, प्राशुतोष शर्मा, गोपीराम जोशी, जेपी व्यास, मोतीलाल हर्ष, राजा सेवग, सुभाष जोशी, अविनाश जोशी, इंद्र ओझा, गौरीशंकर व्यास, अशोक थानवी, गायत्रीप्रसाद शर्मा, राजकुमार पारिक, गोविन्द सारस्वत, एमएस कॉलेज अध्यक्ष प्रेरणा पारीक, काजल श्रीमाली, शिवानी ओझा, वंदना पारीक माधुरी शर्मा, अशोक व्यास, सम्पत पारीक, दिनेश चूरा, हरिगोपाल उपाध्याय, तनुज सारस्वत, मुकुल पारीक, मुकेश ओझा, सूर्यप्रकाश, प्रदीप सारस्वत, प्रदीप उपाध्याय, गोपाल जोशी, शिव प्रसाद गौड, हितेष ओझा, सहित सभी क्षेत्रों के व्यापारीवर्ग के साथ विप्र फाउंडेशन के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने किया ।