बीकानेर 28 अप्रैल 2018। विप्र फाउंडेशन का कोरोना से देश को मुक्ति के लिए चार दिवसीय दुर्गा सप्तशती के महामारी नाशक मंत्र के एक करोड़ जाप का विशेष अनुष्ठान आज पूर्णाहुति के साथ ही सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम प्रभारी श्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि विफा द्वारा आद्य शंकराचार्य की जन्म जयंती पर सीकर के रैवासा धाम में राघवाचार्य जी महाराज के आचार्यत्व में हुए पुर्णाहुति यज्ञ के साथ ही परशुराम जन्मोत्सव – आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के रूप में सम्पन्न हुआ। बीकानेर जिले में संकल्पित 11 हजार 868 माला के रुप में 12 लाख 81 हजार 744 मंत्रो का जाप पुरा करते हुए आद्य शंकराचार्य जयंती के पावन पर्व पर पुर्णाहुति की गई। 440 जरुरतमंद व्यक्तियों को एक माह तक राशन या 26 हजार 731 थाली भोजन का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री भँवर पुरोहित ने बताया कि विफा ने परशुराम जयंती से आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान का शुभारंभ किया था और लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में बैठ ही मंत्रोजाप का रहे थे। मंत्र जाप के साथ एक लाख थाली का संकल्प भी लिया गया था उसके मुकाबले ग्याहर लाख से अधिक भोजन थाली अथवा सूखा राशन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा चुका हैं। विफा युवा मंच के प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा* ने जानकारी दी कि रैवासा अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज ने सभी संकल्पकर्ताओ से आव्हान किया कि वे 30 अप्रैल गंगा सप्तमी को भी दुर्गा सप्तसती के इसी महामारी नाशक मंत्र की एक माला जप करें,क्योंकि इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र का विशेष फलदायी योग हैं। जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने कहा कि इस अनुष्ठान में बीकानेर के प्रमुख प्रबुद्ध विद्वानों सहित विप्र परिवारों ने पूरी उत्सुकता के साथ भागीदारी बने और एक करोड़ मन्त्र ग्याहर लाख थाली का लक्ष्य देशभर में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है जिसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए वीसीसीआई प्रभारी सीए सुधीश शर्मा, महामंत्री गोपाल जोशी, महिला अध्यक्ष आशा पारीक, युवा अध्यक्ष दीपक जोशी, पश्चिम प्रभारी राजकुमार व्यास, सुरेंद्र चुरा, सुनील तावनियाँ, सुभाष सारस्वत, आनंद पारीक, दिनेश जस्सू, कैलाश कठातला, भगवान देव सारस्वत, महेश प्रकाश सांखी, मीना आचार्य, पार्षद सुधा आचार्य, अर्चना थानवी, मंजू शर्मा,अनुराधा जी,गीता जी,रेणु जोशी, मधु जी, सरिता आचार्य, मीना जी आदि कार्यकर्ताओं ने प्रमखु सक्रिय भूमिका निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा विप्र बन्धुओं को इस अनुष्ठान में संकल्पित करवा रहे है।