बैंगलोर, 17 नवंबर 2019। गत 7 सितम्बर 2019 को बैंगलोर में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार समाज के प्रोफेशनल्स का प्रथम परिचय सम्मलेन बैंगलोर में होना तय हुआ। आज बैंगलोर में इसी विषय को लेकर जोन-१८ की जोनल कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्रीकान्त पराशर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री हरिराम सारस्वत भी उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष श्री कैलाश जोशी, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री कमलेश डिडवानिया, महामंत्री श्री जगदीश आचार्य के आलावा पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजन की जानकारी देते हुए श्री श्रीकान्त पराशर ने बताया कि राजस्थान और हरियाणा मूल के ब्राह्मणों की २६ उपजातियों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। बैंगलोर में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सबसे पहले प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, सीए, सीएस, आर्किटेक्ट, पोस्ट ग्रेजुएट्स जैसे उच्च शिक्षित, विवाह योग्य युवक-युवतियों का उनके स्तर के अनुरूप शानदार, व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से परिचय सम्मेलन करवाया जायेगा। इस अवसर पर श्री श्रीकान्त पाराशर द्वारा पेश किये गये प्रस्ताव को भी पारित किया गया और “हमसफ़र का चयन” फॉर्म का अनावरण किया गया।