भीनमाल, 17 सितम्बर 2020। स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ परिसर में विप्र फाउण्डेशन की राष्ट्रीय योजना से पिछले महिनों में सर्व समाज में जिन परिवारों में से जिनकी कोरोना में या अकाल मृत्यु हुईँ है,उनकी आत्म शांति के लिए विप्र फाउण्डेशन जालोर द्वारा गायत्री शक्ति पीठ भीनमाल में तर्पण, नारायण पूजा व गीता पाठ का कार्यक्रम पण्डित महेश व्यास के निर्देशन में रखा गया। विप्र फाउण्डेशन के बन्धु-बहिनो ने प्रातः नो बजे गायत्री शक्ति पीठ भीनमाल में विष्णु भगवान को तुलसी दल व गोदुग्ध से अर्ध्य देकर विशेष पूजा अर्चना की गई। विफा मुंबई के पदाधिकारी प्रवासी रवि टी दवे ने बताया की पितरों का तर्पण, नारायण पूजा में आमजन की भागीदार सुनिश्चित कर सर्वजन हितार्थ व सर्वजन सुखाय की वृत्ति से यह राष्टृ व्यापी प्रकल्प सफल रहा। विशेषकर सर्व पितृ अमावस्या की दिन लाभांवित परिवारों के बन्धु-बहिन अपने स्वयं व परिवारों में आज स्नान मे साबुन का उपयोग नही किया। आज के विशेष पित्रों के लिए प्रसाद का भोग लगाया। सर्व पितृ अमावस्या हम तय दिन पितृ श्राद्ध नही कर पाये हैं तो वो श्राद्ध हेतु स्नानादि से निवृत्त होकर शुद्ध वस्त्र धारण गायत्री शक्ति पीठ भीनमाल में आज देव पितृ कार्य को सम्पन्न किया। इस अवसर पर श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ भी किया गया। अंत मे सर्वदेव पूजा विष्णु लक्ष्मी आराधना व शांति पाठ के साथ विशेष पूजा अर्चना का समापन हुआ। कार्यक्रम संयोजक महेश व्यास, सह संयोजक रविकुमार दवे, रामलाल पुरोहित, अंजना शर्मा, मीना शर्मा, नरोत्तम त्रिवेदी, जगदीश वैष्णव, लादुराम वैष्णव, राणमल शर्मा, जसराज सुथार, जोरसिह भरूडी सहित कई कई बन्धु बहिन उपस्थित थे ।