भुवनेश्वर, 2 फ़रवरी 2021 । विप्र फाउंडेसन महिला प्रकोष्ठ भुबनेश्वर शाखा ने आज श्रीमान शिव जी एवं श्रीमती सीमा देवी शर्मा की पुत्री सुश्री मिताली शर्मा का उड़ीसा महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया और विप्र महिला प्रकोष्ठ ने पुष्प पौधा एव स्कूल बैग देकर सम्मान किया। प्रान्त अध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा, सलाहकार श्रीमती केसरदेवी शर्मा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान ओमप्रकाश जी मिश्रा जी के निर्देश पर यह सम्मान किया गया जिससे विप्र समाज की सभी बेटियों को उत्साह मिले। इस अवसर पर पर्यावरण पर बोलते हे श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा कि *पौधे की गुणवत्ता आप सभी से छुपी नही है शुद्ध वातावरण शुद्ध गुणवत्ता हम सब का एक हरियाला भरा उज्वल भविष्य घर मे एक पौधा बहुत सारी टहनियां जो हमारे शरीर मे लगने वाली बीमारियों को दूर करती है एक पौधा अपने घर मे जरूर लगाएं विप्र फाउंडेसन पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान में सदैव अग्रणी रहा है अभी तक सैंकड़ो लाखो पौधे देश मे लगा कर एक अपनी नई छाप छोड़ी है। बहन सुश्री मिताली शर्मा ने समाज मे एक मिसाल पेश की है। हम बेटियाँ है परंतु बेटो से कम नही, यह बेहद ही गर्व का विषय है। विप्र फाउंडेसन विप्र समाज की सभी बेटियों से सुश्री मिताली शर्मा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेगी एवं विप्र गौरव सम्मान प्राप्त करके विप्र समाज का मान बढ़ाएगी। विप्र महिला प्रकोष्ठ भुबनेश्वर शाखा की श्रीमती रेणु शर्मा, शाखा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी शर्मा, शाखा महासचिव श्रीमती ज्योति शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सरोज शर्मा ,श्रीमती शिल्पा शर्मा,श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती श्वेता शर्मा सहित आदि कार्यकर्ताओ ने सुश्री मिताली शर्मा का संम्मान किया।