रायपुर, 17 जनवरी 2021 । विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सोनाली शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्रथम शिक्षा मंत्री रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी के जन्मदिन के उपलक्ष में वृद्ध आश्रम में एक अनुपम कार्यक्रम रखा गया, जिसकी शुरुआत बुजुर्गों की सेवा से की गई। कुछ सेवा प्रतिरूप वृद्धों के लिए भोज्य सामग्री और दैनिक उपयोग सामग्री वितरित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री सत्यनारायण जी शर्मा को शुभ आकांक्षा प्रेषित की गई। श्रीमती सोनाली शर्मा प्रतिबद्ध है समाज को न केवल आगे बढ़ाने,अपितु नई दिशा प्रदान करने के लिए। मीडिया प्रभारी, श्रीमती चंद्रकिरण शर्मा ने बताया कि इस गरिमामयी कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री चरण शर्मा जी, जिला अध्यक्ष मुल्क राज शर्मा जी, दिनेश शर्मा जी, संरक्षक आशा बावलाजी, संरक्षक आशा चौबेजी, उपाध्यक्ष प्रेमा शर्मा जी, महामंत्री राजलक्ष्मी शर्मा जी, कोषाध्यक्ष ममता शर्मा जी, मंत्री प्रतिभा शर्मा जी , मंत्री निर्मला जोशी जी, जिला अध्यक्ष संध्या शर्मा जी, कार्यकारिणी कृपा दीदी जी, संगीता मिश्रा जी, श्रुति पुरोहित जी, रेनू शर्मा जी, शोभा शर्मा जी की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मोनिका शर्मा संगठन मंत्री के द्वारा किया गया।