भुवनेश्वर, 13 अप्रैल 2021 । विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, भुवनेश्वर द्वारा नवरात्र के प्रथम दिन आठवाँ वचन कार्यक्रम के तहत आज जन्मी नवजात कन्याओं एवं उनकी माताओं का सम्मान किया गया। शहर स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में नवजात कन्याओं एवं उनकी माताओं को बहुउपयोगी वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया। नवजात बच्चों के काम आने वाली चीजें जैसे ड्रेस, डायपर, तेल, साबुन, पावडर, तोलिया, मां के लिए हॉरलिक्स, सैनिटाइजर आदि उपहार स्वरूप दिए गए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर साधना दास विभाग अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री ओम प्रकाश जी मिश्रा, शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, सचिव ज्योति शर्मा, कोषाध्यक्ष पिंकी शर्मा, सुनंदा शर्मा संयुक्त सचिव, संगीता जोशी, संजु शर्मा, डॉक्टर प्रीति मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य व विश्वनाथ शर्मा राज्य सचिव उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष पुष्पा मिश्रा ने बताया कि नवरात्र के सभी नौ दिन इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।