बैंगलोर, 7 सितम्बर 2019 विप्र फाउंडेशन अपने अपने क्षेत्रों में विशेष प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें आमंत्रित कर सम्मानित करेगी। खेल-कूद के क्षेत्र में प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए भिन्न-भिन्न जोनों में क्रिकेट प्रतियोगिता जैसे आयोजनों के माध्यम से दस हजार युवाओं से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा। इस तरह से विप्र फाउंडेशन से युवाओं को जोड़ा जायेगा और इस क्षेत्र में उनके सामने आने वाली बाधाओं में यथासंभव सहायता कर युवाओं को स्वाभिमान, न्याय प्रतिबद्धता, शासकीय भागीदारी के प्रति जागरूक रहते हुए प्रखर भूमिका निर्वहन हेतु प्रेरित किया जायेगा। कैरियर काउन्सलिंग द्वारा युवक-युवतियों को सही राह दिखाई जाएगी, सीखो और कमाओ प्रकल्प द्वारा घर पर निःशुल्क ट्रेनिंग दे कर धन-उपार्जन की ओर अग्रसर किया जायेगा। वी2वी एप द्वारा उद्दोग जगत से वाकिफ कराया जायेगा। विप्र फाउण्डेशन ने बड़े सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देते हुए विवाह योग्य प्रोफेशनल्स परिचय सम्मेलन आयोजन एवं सामूहिक विवाह में भागीदारी हेतु समाजजनों से निरन्तर संपर्क व प्रयास जारी रखे जायेंगे। वृहत्तर विप्र समाज में वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित करने हेतु चलाये जा रहे प्रचार अभियान में और तेजी लायी जायेगी। इसी तरह संस्था द्वारा संचालित एक रुपया प्रतिदिन शुल्क पर उपकरण उपलब्ध करवाने वाली मेडिकल इक्विपमेंट बैंक योजना में विस्तार करते हुए दस शहरों में इसकी स्थापना व संचालन किया जायेगा।