बीकानेर 28 जुलाई 2018। विफा युवा प्रकोष्ठ बीकानेर, पारीक युवा मंच और फोर्टिस होस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वधान में जनहित में समर्पित ह्रदय सम्बन्धित रोग जागरूकता शिविर का आयोजन सायं पारीक चौक स्थित पाढ़ाय माता जी मंदिर में गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में सपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ ह्रदय शल्य चिकित्सक डॉ. समीर शर्मा ने ह्रदय घात से सम्बन्धित विषय पर विचार रखते हुए कहा कि किसी को अगर ह्रदय रोग हो गया है तो घबराने की आवश्यकता नही। वर्तमान समय मे इसका पूर्ण इलाज संभव है जिसमे कोताही नही धैर्य से चिकित्सक की सलाह अनुसार उचित परामर्श प्राप्त कर स्वयं को सुरक्षित व स्वस्थ किया जा सकता है। मोके पर डॉ. समीर शर्मा ने पधारे सभी ह्रदय रोगियों व इच्छुक लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतुष्टि पूर्ण जवाब दिया। मंच पर विफा सरंक्षक पंडित जुगल किशोर ओझा, पुजारी बाबा, पारीक समाज अध्यक्ष भंवरलाल व्यास, विफा के परमानंद ओझा व बेसिक पी जी कॉलेज के डायरेक्टर रामजी व्यास, विफा युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लवजीत पारीक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मति प्रसन्ना पारीक ने किया। पधारे हुए सभी सज्जनों का प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश सारस्वत, मनोज पारीक, अरुण कल्ला अादि पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।