बीकानेर -: 16 जुलाई 2017 । विप्र फाउंडेशन युवा मंच बीकानेर इकाई की बैठक आज बेसिक पी जी महाविधालय परिसर में विफा जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक के मुख्य वक्ता विफा युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ने ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रवजल्लित कर बैठक का शुभारम्भ किया। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए संगठन की रीति नीति से अवगत करवाया और आगामी रणनीति पर विचार व्यक्त करते हुए संगठन की समाज कल्याणकारी योजनाओं जैसे शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विप्र शिक्षा निधि, वीसीसीआई, योजना की जानकारी दी व प्रदेशभर में जिलेवाईज खेल क्षेत्र में विप्र प्रीमियम लीग, विप्र फुटबॉल लीग सहित आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला और सभी युवाओ को समाज के लिए एकजुट होकर विप्र टू विप्र काम करने का आह्वान किया । मंचस्थ विफा युवा मंच प्रभारी मुकेश सारस्वत जिलाध्यक्ष राजकुमार पारीक देहात अध्यक्ष शिव गुरावा थे । जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने आयोजित बैठक में आगामी 5 अगस्त को प्रस्तावित विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक, भवानी पाईवाल, प्रदेश सचिव भुवनेश पुरोहित, अरुण कल्ला, विफा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेरणा पारीक आदि ने विचार व्यक्त किए । विफा आईटी प्रदेशाध्यक्ष दिनेश ओझा ने डॉ. रवि जी शर्मा का शॉल और मोमेंटो देकर सम्मान किया । बैठक में विफा आईटी टीम बीकानेर जिलाध्यक्ष हेमंत सेवग, महादेव शर्मा, हितेश ओझा, अभिषेक थानवी, तनुज सारस्वत, मुकेश ओझा, मनोज पारीक, राजा तिवाड़ी, कृतिक श्रीमाली, सूर्यप्रकाश ओझा, आनंद व्यास, भेरूरत्न ओझा, सुंधाशु थानवी, रूपम आचार्य, माधुरी शर्मा, शिवदत्त पुष्करणा, दीनदयाल तावनिया, मुरली रामानंद सारस्वत, नारायण ओझा, राजकुमार व्यास महिला मोर्चा सुनीता गोड आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन गोविंद सारस्वत ने किया ।