विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज निर्माण नगर स्थित ओम
होटल में प्रदेशाध्यक्ष बलदेव व्यास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । युवा मंच के कार्यक्रमों की
समीक्षा और आगामी योजना को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सम्पूर्ण राजस्थान से
प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिलाध्यक्ष व जिला महासचिवों ने भाग लिया ।
बैठक के उद्घाटन सत्र को विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा, सुशील शर्मा, विप्र फाउंडेशन के
प्रदेश महासचिव विनोद अमन, अधिशाषी अभियंता दीपक शर्मा ने संबोधित किया ।
स्वागत भाषण में युवा मंच प्रदेशाध्यक्ष बल्देव व्यास ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि यदि
हम ग्राम पंचायत तक अपना संगठन खड़ा कर लें तो हमें किसी भी जगह भीड़ जुटाने की आवश्यकता
नहीं रहेगी ।
प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने विफा को सभी संगठनों को एक साथ लेकर चलने वाला बताया और कहा
कि समाज के लिए वो किसी भी संगठन के साथ चलने को तैयार हैं ।
ब्राह्मण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने विफा युवा मंच को युवाओं की उम्मीद बताया और
उसके कार्यों को सराहा और कहा कि यही संगठन भावना समाज के लिए आवश्यक है ।
बैठक के समापन सत्र को संस्कृत विश्वविध्यालय के कुलपति विनोद शास्त्री, जयपुर सांसद रामचरण
बोहरा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश दाधीच, सांगानेर एसडीएम अशोक शर्मा ने
संबोधित किया ।
सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि युवाओं को समाज के सामने उदाहरण पेश करने चाहिए कि वो सभी
तरह के कार्य करने में सक्षम हैं और विफा का युवा मंच इस कसौटी पर खरा उतर रहा है ।
कुलपति विनोद शास्त्री ने कहा कि हमें संस्कृति की राजनीति करनी चाहिए और संकल्प लेना चाहिए
कि ना दहेज़ लेंगे और ना ही देंगे ।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि हमें लगातार समाज के हित में कार्य करने होंगे जिससे
सभी राजनीतिक दल समाज की शक्ति को समझें ।
बैठक में जिलावार रिपोर्ट पेश की गयी । बैठक में सामूहिक रूप से राजस्थान में अगले दो माह में युवा
सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया । 20 दिसंबर को सूरत में होने वाले विप्र महाकुम्भ के बारे में भी
चर्चा की गयी । अन्य कार्यक्रमों की चर्चा के साथ “विप्र फॉर हेल्प” के तहत पौधारोपण और वृक्ष मित्र
बनाने का अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव सुनील मुद्गल, प्रदेश उपाध्यक्ष हरि शर्मा, मनीष रिणवा, राहुल
बोहरा, शताब्दी अवस्थी, प्रदेश सचिव आँचल शर्मा, नीरज शर्मा के साथ ही झारखण्ड के प्रदेश महासचिव
रितेश शर्मा भी उपस्थित थे ।