जयपुर, 19 फ़रवरी 2020। जयपुर के हृदयस्थल में स्थित जवान ज्योति पाकर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा एस.सी./एस.टी.एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील उदेइया ने कहा कि हम पहले भी लडे है और आगे भी लड़ेंगे। हमारी लड़ाई युवा वर्ग और कर्मचारियों के लिए निरंतर जारी रहेगी। श्री उदेइया ने कहा कि इसके लिए युवाओं को एक होना होगा नहीं तो हम किसके लिए और क्यूँ लड़े। ये एक गम्भीर प्रश्न है! आरक्षण और जातिवाद के विरुद्ध नारेबाजी की गयी। सभी स्वर्ण सांसदों एवं विधायकों से अपील की गयी कि सब खुलकर सामने आये और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाएं। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जोन-१ के पदाधिकारीगण, युवा प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्त्ता, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याये और जयपुर शहर के प्रतिष्ठित विप्रगण के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राजस्थान प्रवासी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।