बैंगलोर 7 सितम्बर 2019। उन्नत समाज-समर्थ राष्ट्र के उद्देश्य को लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन की राष्ट्रीय परिषद ने शिक्षा, रोजगार पर विशेष फोकस करते हुए विप्र युवाओं के लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार की है। कार्ययोजना के तहत विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (विसीसीआई) के अन्तर्गत एक ऐसा ऐप विकसित किया जा रहा है जिस पर बेरोजगार नवयुवक अपना बायोडाटा रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा और उधर कंपनी अपनी आवश्यकता अनुसार एम्प्लोयी की मांग से उसी ऐप में रजिस्टर कर सकेगा। इससे कंपनी को एम्प्लोयी ढूंढने में और एम्प्लोयी को अपनी सुविधानुसार नौकरी ढूंढने में किसी प्रकार की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा भी शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई कार्ययोजना तैयार की है जो इस दशाब्दी वर्ष में ही प्रारंभ हो जाएगी। विप्र फाउंडेशन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा। खासकर राजस्थान और हरियाणा के ब्राह्मणों के इस महासंगम में देश और विदेश से प्रतिनिधि पहुंचे हैं। वी टू वी एप्प व वीसीसीआई प्रिविलेज कॉर्ड से समाज के दस हजार लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार व आर्थिक लाभ के अवसर उपलब्ध करवाये जाने पर विशेष फोकस के साथ विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कुल दस चैप्टर्स की स्थापना व सक्रिय संचालन सुनिश्चित किया जायेगा। ओझा ने बैठक में लिए गए दस निर्णयों के अनुसार वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग योजना के माध्यम से प्रत्येक महीने एक नयी प्रतिभा को 50 हजार से 2 लाख रुपयों तक की राशि उच्च शिक्षार्थ उपलब्ध करवायी जायेगी। इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ ई-कॉमर्स के सहयोग से संचालित लर्न एण्ड अर्न यानि सीखो और कमाओ योजना के माध्यम से एक हजार युवाओं को रोजगार सृजन की दिशा में प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक जोनल ईकाई द्वारा आवश्यक रूप से मातृशक्ति के संयोजन में संस्कारोदय प्रकल्प का क्रियान्यवन सुनिश्चित किया जायेगा। पुजारी, पुरोहित वर्ग के पारम्परिक स्वरूप के संरक्षण में वांछित भूमिका निभायी जायेगी।