सूरत, 10 अक्टूबर 2018। सूरत में श्री सुरभि शक्ति आराधना महोत्सव का आरम्भ किया गया एव श्री तुलसी यात्रा बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ माहेश्वरी भवन से कथा स्थल तक सेकड़ो महिलाओं एवं धर्मप्रेमियों के साथ गाजे बाजे के साथ सम्पन हुई। सभी कार्यकर्ताओं एव महिलाओं का इसके प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। विप्र फाउंडेसन के भी सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में ध्वज लिए जय गोमाता जय गोपाल के नारों के साथ बड़े ही उत्साहित नजर आए। जिसमे विप्र फाउंडेसन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सांवरमल जी माटोलिया, सूरत अध्यक्ष श्री घनश्यामजी सेवग, संघठन मंत्री श्री सज्जन जी महर्षि, श्री मेघराज जी पंचारिया, श्री देवकीनंदन जी जोशी, श्री राजेश जी शर्मा, श्री तुलसी पालीवाल, श्री रंगलाल जी पालीवाल, श्री हरिदेव जी पालीवाल, श्री महेश जी काछवाल सहित कई कार्यकर्ताओ ने गोमाता के प्रति अपनी आस्था एव श्रद्धा का परिचय दिया। इस अवसर पर हजारों की तदाद में महिलाओं ने तुलसी के पौधों के गमलों को सिर पर धारण कर तुलसी यात्रा सम्पन्न की।