पल्लू 19 जनवरी 2017। हनुमागढ़ जिले की कार्यकारिणी गठन के बाद विफा हनुमानगढ़ ईकाई ने तहसील स्तर पर कार्य करना आरम्भ कर दिया है। विप्र फाउंडेशन की अम्बिका महविद्यालय पल्लू में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पल्लूमें फाउंडेशन की कार्यकारिणी के गठन और आगामी कार्यकर्मो पर विचार विमर्श किया गया। आगामी 29/1/2017 को पुनः बैठक का आयोजन कर विचार करने का निर्णय लिया। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश दाधीच, प्रदेश सचिव एल. डी. तावणिया, कार्यालय अधीक्षक (DEO) रमेश पंचारिया, देवकीनन्दन जोशी, रावतसर तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर उपाध्याय, मोटेर सरपंच राजेश शर्मा, जयप्रकाश दाधीच, दलीप जोशी, दलीप भारद्वाज, गोपीकिशन दाधीच, राहुल शर्मा के अलावा पल्लू के अनेक गणमान्य विप्र बंधू उपस्थित थे।