हनुमानगढ़, १ मई २०१८। विप्र फाउण्डेशन हनुमानगढ़ जिला ईकाई की बैठक का आयोजन स्थानीय व्यापार संघ धर्मशाला में जिला अध्यक्ष कालूराम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक सुशील औझा विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक विनोद अमन, पंजाब प्रान्त के प्रदेशाध्यक्ष सहदेव सारस्वा, प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच, प्रदेश मंत्री एल डी तावणिया थे। कार्यक्रम की शुरुवात में जिला ईकाई द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुशील ओझा ने उपस्थित जनसमूह को फाउण्डेशन द्वारा युवाओ की शिक्षा, कैरियर काउन्सलिंग आदि के लिए चलाई जा रही सारथी, लर्न एन्ड अर्न आदि योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारथी योजना में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवाओ को उनकी रूचि के अनुसार विशेषज्ञों द्वारा भविष्य निर्माण के लिए निशुल्क कॉउंसलिंग की सुविधा दी जा रही है। अब तक हजारों छात्रों की कॉउंसलिंग करवाई जा चुकी है। अब इसे जल्द ही हनुमानगढ़ जिले में भी शुरू किया जायेगा। जिससे इस क्षेत्र के युवा भी इस योजना का लाभ ले सके। उन्होंने लर्न एंड अर्न योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना में ईकॉमर्स की ऑनलाइन ट्रेडिंग युवाओ को निशुल्क प्रदान की जाती है इस योजना का अब तक लगभग 9 सौ युवा लाभ ले चुके है। इस योजना को भी जल्द हनुमानगढ़ में शुरू किया जायेगा। उन्होंने जरूरतमंद युवाओ को फाउंण्डेशन की योजनाओ का लाभ दिलवाते हुए इनके भविष्य निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान कार्यक्रम में मौजूद लोगो से किया। कार्यक्रम में सारस्वत पंजाबी ब्राह्मण महासभा के विकास भनोत, सोमप्रकाश, राजू भनोत, गुरविंदर शर्मा, सागर शर्मा, सुंदर शर्मा, हैप्पी शर्मा, अनिल शर्मा, मनीष शर्मा आदि द्वारा सुशील औझा का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ नीलम गौड़ को विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री गिरिराज शर्मा, अनिल शर्मा, प्रहलाद शर्मा, शिव सारस्वा, धीरज शर्मा, भगीरथ तावणिया, श्याम सुंदर तावणिया, रोहिताश शर्मा, डीपी शर्मा, निपेन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, संगरिया, गौरीशंकर, रावतसर, संदीप शर्मा पीलीबंगा, विजय शर्मा, नोहर, श्याम शर्मा, टिब्बी, हिमांशु महृषि आदि मौजूद थे।