हनुमानगढ़, 11 नवम्बर 2018। मतदान के प्रति सबको जागरूक करने और गौ, गायत्री और गीता का सन्देश घर-घर पहुँचाने के लिये के लिए शहर के जवाहर नगर स्थित गायत्री धर्मशाला, श्रीगंगानगर से शुरू हुई चैतन्य रथयात्रा के हनुमानगढ़ के परशुराम चौक पहुँचने पर विफा हनुमानगढ़ और युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निपेन शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से शुरू हुई यह यात्रा हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़, लूणकरणसर होते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी। राष्ट्रीय सचिव व रथयात्रा प्रभारी श्री विष्णु पारीक ने बताया कि इस चैतन्य रथयात्रा के माध्यम से प्रदेशभर के १० जिलों में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में शतप्रतिशत मतदान करने और गौ, गायत्री व गीता की संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच, प्रदेश सचिव एल. डी. तावणियां, जिलाध्यक्ष कालूराम ओझा, सांवर जोशी, लालसिंह, पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष सहदेव शर्मा, प्रतीक पारीक के अलावा अनेक विशिष्ठ विप्रगण उपस्थित थे।