वेरना (गोवा), 30 मार्च 2020। आज विप्र फाउंडेशन भारत भर में अपनी जड़ें जमा चूका है और आज यह संगठन इस पोजीशन में है कि भारतवर्ष में कहीं भी कोई विप्र किसी भी प्रकार की मुसीबत है और विप्र फाउंडेशन के किसी भी सदस्य को खबर पहुंचा दी जाती है तो जल्दी से जल्दी यथा संभव सहायता पीड़ित के पास पहुँच जाती है। ऐसा ही वाकया सुदूर गोवा के वेरना गांव में हुआ। आज सुबह भंवर लाल जी भाई साहब और राजकमल जी भाई साहब के द्वारा ज्ञात हुआ की महाराष्ट्र सिंधु दुर्ग कि कुछ बच्चियां, जो वेरना, गोवा में काम करती है उन्हें लॉक डाउन की वजह से राशन पानी की परेशानी हो रही है। विप्र फाउंडेशन गोवा के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष श्री निखिल शर्मा के नेतृत्व में शीघ्र राशन की व्यवस्था की गई। इसी तरीके से और भी फोन आ रहे हैं, जिन्हें हम राहत पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। विप्र फाउंडेशन के मेंबर इस कठिन परिस्थिति में मानवता के साथ हैं।