सिलीगुड़ी, 14 फ़रवरी 2020। समरसता की मिशाल पेश करते हुए विप्र फाउंडेशन सिलीगुड़ी चैप्टर ने गरीब और दिव्यांग महिला को व्हील चेयर प्रदान कर मानवता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है। अधिवक्ता श्री विपुल शर्मा ने बताया कि सिलीगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 9 के पार्षद श्री प्रदीपकुमार गोयल ने विप्र फाउंडेशन की नवगठित कार्यकारिणी से आग्रह किया था कि वृद्ध एवं असहाय महिला की सहायता की जाये। इस पर विप्र फाउंडेशन, सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा वृद्ध एवं असहाय महिला को व्हील चेयर, साड़ी, फल इत्यादि दिया गया। सिलीगुड़ी चैप्टर की नव कार्यकारिणी बनने के बाद श्री विपुल शर्मा (अधिवक्ता) द्वारा की गयी यह पहल सराहनीय है। इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष (पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम) श्री मनोज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। वार्ड के पौर पिता श्री गोयल ने विप्र फाउंडेशन को धन्यवाद दिया और सेवा मूलक कार्य की सराहना की। इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन सिलीगुड़ी चैप्टर के अध्यक्ष श्री रामचंद्र शर्मा, सचिव श्री निरंजन शर्मा, उपाध्यक्ष श्री विनोद शर्मा, सह सचिव श्री विपुल शर्मा एवं श्री मनोज शर्मा उपस्थित थे।