जोधपुर, 13 जनवरी 2019। व्यापार और उद्योग के विकास में ज्योतिष और वास्तु का बहुत अधिक महत्व है,वास्तु के अनुसार फैक्ट्री और दुकान का निर्माण तथा अन्य उपायों से आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। यह बात विप्र चैम्बर्स आफ कामर्स एड इंडस्ट्रीज द्वारा ज्योतिष और व्यापार पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में वक्ताओं रखे। वीसीसीआइ जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष नवीन जोशी ने बताया कि सेमिनार में ज्योतिषाचार्य घनश्याम द्विवेदी, खिंवराज शर्मा, मनोज मिश्रा, संजय मेहता तथा हेमंत दाधिच ने ज्योतिष के बारे में विस्तार बताया। महावीर काम्प्लैक्स स्थित होटल सिक्ससेंस में आयोजित इस कार्यशाला में शहर उद्यमी, व्यापारी तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत गणमान्य उपस्थित थे। इस दौरान गोशालाओं के विकास के लिए भगवात कथाओं के माध्यम से सेवा करने वाले पंडित अशोक दाधिच को विप्र रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट में नव नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल गौड, करणसिंह राजपुरोहित तथा पंकज शर्मा का विसीसीआइ की ओर से स्वागत किया।कार्यक्रम में मौजूद महापौर घनश्याम ओझा तथा पूर्व महापौर रामेश्वर दाधिच ने नये उद्योगपतियों को ज्योतिष के साथ कर्म के महत्व को भी अपनाने पर बल दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी,राधेश्याम रंगा,नरेश जोशी,मुकुल अंगिरास,पंकज राजदान,ओमप्रकाश हर्ष,नीलकमल बोहरा,अरविंद उपाध्याय,विवेक श्रीमाली,डॉ मनोज सारस्वत, दुष्यंत शर्मा, वीरम साखी,गणेश पालीवाल,लाल बिस्सा दिनेश कल्ला, गौरव, विकी,देवेंद्र शर्मा, राजकुमार व्यास,श्रवण त्रिवेदी, राजकुमार शर्मा,अक्षय शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।