बांसवाड़ा 1 मार्च 2020।विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष श्री ललित उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई जिसमें संरक्षक श्री दीनदयाल शर्मा और विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री योगेश जोशी मुख्य अतिथि रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने फाउंडेशन के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही सामाजिक एकता और समाज के उत्थान पर चर्चा करते हुए सभी से सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। वही संरक्षक श्री दीनदयाल शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन समाज के व्यापारी वर्ग के लिए स्मार्ट कार्ड योजना पर कार्य किया जा रहा है जिससे समाज के व्यापारियों को एक दूसरे के सहयोग के साथ आर्थिक छूट और लाभ मिल सकेगा। बैठक में समाज के युवाओं और छात्राओ छात्रों के लिए भविष्य निर्धारण के लिए विशेष योजनाएं लाने के साथ उन्हें रोजगार उन्मुख ई कार्यों के लिए प्रोत्साहित कर मदद करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राहुल मेहता, जगदीश पंड्या, हेमंत जोशी, मनोहर त्रिवेदी, विकल्प त्रिवेदी, मुकेश जोशी, कैलाश गमोट, धर्मेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।