जोधपुर, 19 फ़रवरी 2019। विप्र चैम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज,जोधपुर ने सोमवार को हृदय रोग के कारण, बचाव तथा उपचार पर आयोजित एक सेमिनार में जयपुर के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डाक्टर आलोक माथुर ने वर्तमान समय में ह्दय रोग के बढ़ते कारणों को जीवनचर्या से जोडा़। उन्होनें प्रतिदिन एक घंटा पैदल चलने से हार्ट की बीमारी की संभावना न्यूनतम होने की बात कही। महावीर काम्प्लैक्स स्थित होटल सिक्ससेंश में आयोजित इस कार्यक्रम में सी. के. बिरला हॉस्पिटल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अरूण परतानी ने घुटनों के दर्द के संबंध में जानकारियां दी। उन्होंने छोटी उम्र में भी घुटनो के दर्द होने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि लगातार तीन घंटे तक एक ही जगह बैठे रहे तो भविष्य में घुटनों के दर्द की समस्या बढ़ सकती है। स्वास्थ्य परिचर्चा के दौरान वीसीसीआइ के जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री नवीन जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री आर. के. ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हस्तीमल सारस्वत, श्री राजेश जोशी, सिंडिकेट सदस्य श्री दिनेश पंचारिया, श्री लवजीत पारीक, डॉ रवि शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कैलाश सारस्वत, श्री मुकुल अंगिरस, श्री पंकज राजदान, श्री कैलाश व्यास, श्री अमित पारीक, श्री विक्की शर्मा, श्री नीलकमल दायमा, श्री निरंजन दाधिच आदि के आलावा जोधपुर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।