कोलकाता, 9 जुलाई 2018। ब्राम्हण बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और सहयोग करना, उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना, धन और विद्द्या उपार्जन के लिए मार्ग-दर्शन करना विप्र फाउण्डेशन का अहम् उद्देश्य रहा है। विप्र फाउण्डेशन की वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग योजना उसी प्रकल्प का रूप है। इस योजना के माध्यम से 30.6.2018 तक 185 छात्र लाभान्वित हो चुके है और इस मद में अब तक 1,11,14,825.00 की धन राशि व्याज रहित ऋण के रूप में युवाओं को प्रदान की जा चुकी है। इनमें से 60 युवा अपनी शिक्षा पूर्ण कर कर्मक्षेत्र में अग्रसर हो चुके हैं। यह योजना शुरू से अब तक निरंतर और अबाध गति से चल रही है। ब्राम्हण बच्चों के लिए यह योजना बहुत ही सार्थक और सहायक रही है।