यपुर, २ अप्रैल २०१६ । जैन पैराडाइज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, टोंक रोड, जयपुर में आयोजित विप्र फाउंडेशन जोन-१ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि विफा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ब्राह्मण छात्र-छात्रा अर्थ के लिये शिक्षा से वंचित न रहें ।
विफा जोन-१ कि प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन द्वारा समाज हेतु चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा हुई और यह प्रस्ताव पारित किया गया कि बेटी बचाओ प्रोग्राम के तहत नवदम्पति के फेरों के समय कर्मकांडी पंडित द्वारा आठवां वचन दिलवाएं कि वे (नवदम्पति) बेटी और बेटे को समान अधिकार देंगे और कभी भी भ्रूणहत्या नहीं करेंगे। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि शादी के कार्ड में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन आवश्यक रूप से लिखें। शिक्षा के क्षेत्र में समाज को अग्रसर करने के लिये और जागृति लेन के लिये विप्र शिक्षा निधि कोष में सालाना १ करोड़ रुपये एकत्रित किये जायेंगे ।भगवान परशुराम जयन्ति पर राज्यभर में श्री परशुराम सप्ताह मनाया जायेगा । विफा जोन-१ की कार्यकारिणी द्वारा सदस्यता अभियान चला कर पूरे जोन के प्रत्येक विप्र को सदस्य बनाया जायेगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, राष्ट्रीय सचिव पवन परीक, जोन-१ के प्रदेशाध्यक्ष देवीशंकर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम पराशर, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषभ शर्मा, प्रदेश सचिव उमेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हुल्लास तिवाड़ी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या डॉ. ज्योति जोशी, करौली जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, जिला महासचिव पवन शर्मा, जोन-१ युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव व्यास, जयपुर जिले (शहर) के जिलाध्यक्ष केदार शर्मा, जयपुर जिले (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, राजस्थान के सहसंयोजक विनोद अमन ने अपने विचार रखे । संचालन जोन-१ के प्रदेश महासचिव राजेश कर्नल ने किया । इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा, सांसद सी. पी. जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश युवा मंच कार्यकारिणी और सभी जिलों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।
बैठक के बाद सांय ६ बजे से जयपुर (शहर) एवं जयपुर (ग्रामीण) द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के तहत सुसुगन्धित गुलाल और डफ, नाच, मिमिक्री, कविता के साथ साथ सुस्वादिष्ट भोजन की सुन्दर व्यवस्था थी। इस आयोजन में सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व राज्यपाल डॉ. बी. एल. जोशी, जगद्गुरु संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पंडित विनोद शास्त्री, जी जोशी पूर्व सांसद , सुमन जी शर्मा अध्यक्ष महिला आयोग , मनोज भारद्वाज डिप्टी मेयर , अर्चना जी शर्मा उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी , अशोक जी शर्मा डी.जे. , अनिल जी सिरोलिया डी.जे. , मोहन लाल जी शर्मा डी. जे. , राम मनोहर जी अध्यक्ष हाई कोर्ट बार , सुशील जी शर्मा बार कोंसलर , रामेश्वर जी सोती का. प्रदेशाधक्ष कैलाश जी देवी शंकर जी गोड़ समाज , खाडल विप्र सभा , अशोक जी कैसेट पारीक समाज , बद्री नारायण जी गुजरगोड समाज , दिनेश अवस्थी कानंयकुंज समाज ,अशोक जी दाधीच समाज , सत्यनारायण जी जगदीश जी सारस्वत समाज के लोग समाज के सैकड़ों लोगों के साथ कार्यक्रम में आये ।राजस्थान के संयोजक मुकेश दाधीच, राजस्थान के सहसंयोजक विनोद अमन के अलावा सभी उपजातियों के गणमान्य लोगों की उपस्थित ने आयोजन में चार चाँद लगा दिये ।