श्रीकरणपुर 19 अप्रैल 2018। विप्र फाउण्डेशन करणपुर ईकाई व राजस्थान ब्राह्मण महासभा संयुक्त तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला श्री करनपुर में सुंदरकांड पाठ व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत विशिष्ट अतिथि राजस्थान प्रदेश कोंग्रेश उपाध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता जगदीश जी शर्मा, डॉ. देवकीनंदन जगदम्बा विश्वविद्यालय,एडवोकेट गंगाराम जी गुरुदेव बीएल पटेल महाविद्यालय, प्राचार्य देवेन्द्र जी प्रतिष्ठित व्यापारी,सतपाल कौशिक पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, सुरेश गोड़ वरिष्ठ पत्रकार,शिवकुमार पूर्व अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र जी पूर्व चेयरमैन आदि गणमान्य व्यक्तियों ने श्री करनपुर में आयोजित कार्यक्रम में भगवान परशुराम की मूर्ति के समक्ष माल्यापर्ण कर सुंदरकांड पाठ व प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ब्राह्मण का कार्य समाज को दिशा देना है और बिखरते समाज को एकजुट करना है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोंग्रेश उपाध्यक्ष जगदीश जी शर्मा ने भगवान परशुराम के बताये गये मार्ग पर चलने की अपील की और समाज के लोगों से एकजुट रहने की अपील की। इस मौके पर श्री सारस्वत ने विप्र संगठन पर प्रकाश डाला एवं विप्र फाउण्डेशन के उद्देश्यों की जनकल्याणकारी व लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ताराचंद सारस्वत ने समाजोत्थान के लिए विफा द्वारा संचालित कार्यक्रमो का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरे देश मे 17 राज्यो में विप्र फाउण्डेशन ब्राह्मणों का मजबूत संगठन होने के नाते राष्ट्रीय एकता समाजिक समरसता स्वजातीय गतिशीलता के उद्देश्य के साथ भारतवर्ष में 5 विप्र महाकुंभ के विशालतम समावेश करा चूका है। शिक्षा के क्षेत्र में विप्र शिक्षा निधि के तहत 612 लाभान्वित, 3 करोड़ की लागत से कोलकाता और सूरत में भवन, चिकित्सा के क्षेत्र में 2784 व्यक्तियों को स्वाथ्य बीमा कार्ड की सुविधा सहित जयपुर उदयपुर चुरू चाकसू बीकानेर सहित अन्य जिलों में विप्र विधार्थियो के लिए कैरियर काउंसलिंग केंद्रों की स्थापना कर चूका है। व्यपारियों के लिये विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज, विटूवी एप, स्टार्टअप के लिये लर्न एंड अर्न स्कीम, सामाजिक सुधार के लिये आठवां वचन, विप्र जयघोष, गो-सवर्धन आदि योजनाओं के साथ समाजोत्थान में विप्र फाउण्डेशन कार्यरत है। प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद जी सारस्वत ने कहा कि विप्र फाउण्डेशन के प्रयासों से हाल में ही राज्य सरकार द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया और स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में परशुराम जीवनी शामिल करवाने में सफलता पायी। अब और एक सफलता के साथ विप्र फाउंडेशन को राजस्थान सरकार ने स्किल डवलपमेंट और कौशल विकास के लिए भूमि आवंटन की है। इस भव्य कार्यक्रम में श्रीकरणपूर के विप्र समाज के गणमान्य विप्रजन उपस्थित थे।