उदयपुर, 29 जुलाई 2017। श्रीमती अर्चना जी शर्मा को समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य मनोनीत होने पर विप्र फाउंडेशन द्वारा उनका स्वागत किया गया । जॉन 1A प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री लक्ष्मी कांत जोशी, प्रदेश सयुक्त मन्त्री श्री हरीश आर्य, प्रदेश संगठन मंत्री श्री कैलाश पालीवाल, प्रदेश युवा मंच महामंत्री श्री नरेन्द्र पालीवाल, शहर जिला अध्यक्ष श्री हिम्मत लाल नागदा, कोषाध्यक्ष श्री सत्यनारायण पालीवाल, पदेश महिला मंच संगठन मंत्री श्रीमती चंदा औदीच्य, सरक्षक श्रीमती कुसुम शर्मा व अन्य सदस्यों ने स्वागत किया । ज्ञात रहे कि श्रीमती अर्चना जी शर्मा का विप्र फाउण्डेशन से गहरा लगाव है और विप्र फाउण्डेशन के हर बड़े समारोह में आप उपस्थित रही हैं।