जोधपुर, 22 जनवरी 2021 । पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री गोपाल कृष्ण जी व्यास को राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त होने पर विप्र फाउंडेशन द्वारा उनका आभिनन्दन किया गया। राजस्थान जोन-1D के प्रभारी श्री नवीन जोशी, अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार व्यास, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शीला आसोपा, जोधपुर जिलाध्यक्ष श्री मुकुल अंगिरस, एडवोकेट व अन्य पदाधिकारिवृन्द। श्री गोपाल कृष्ण जी व्यास ने अपने न्यायाधीश कार्यकाल के अधिकांश फ़ैसलों में मानवीय पहलुओं व व्यवहारिकता को महत्व देकर अपने फैसले सुनाये। जज होते हुए अति व्यवहारिक, मिलनसार रहे। कुछ समय पहले सेवानिवृत्त हुए, परन्तु काबिल लोगों की ज़रूरत सदैव हर जगह रहती है। आज उनकी क़ाबिलियत व व्यवहारिक फैसलो को पुनः सम्मान मिला। जस्टिस आदरणीय गोपाल कृष्ण जी व्यास को राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। विप्र परिवार के लिए यह क्षण गौरवान्वित करने वाला है। आज विप्र फ़ाउन्डेशन द्वारा व्यास जी का आन्तरिक अभिनन्दन किया गया। हर्ष की इस घड़ी में विप्र फ़ाउंडेशन जोन प्रभारी नवीन जी जोशी, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार जी व्यास, ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट मुकुल जी अगिंरस, प्रदेश महिला अध्यक्षा शीला जी आसोपा, मंजु जी जोशी, डा. पंकज जी राज़दान, दिनेश जी कल्ला, विक्की जी शर्मा, पार्थ सारथी जी व्यास व सतीश जी बोहरा के सानिध्य में जस्टिस गोपाल कृष्ण जी व्यास का माल्यार्पण व अभिनंदन किया गया।