सूरत, 19 अक्टूबर 2018। सूरत स्थित विप्र फाउंडेशन के निज भवन “विप्र गौरव भवन” में आयोजित समारोह में पथमेड़ा महाराज गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज की पावन उपस्थिति व सान्निध्य में परम गोभक्त, दानवीर, मृदुभाषी, दृढ़ निश्चयी, सफल व्यवसायी, समाजसेवी जैसे विशिष्ट मानवीय गुणों से संपन्न व्यक्तित्व श्री तुलसीराम राजपुरोहित को विप्र फाउंडेशन जोन-15 गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी भी उपस्थित थे। सूरत विप्र गौरव भवन में बड़ी संख्या में स्थानीय विप्रजन उपस्थित थे। श्री तुलसीराम राजपुरोहित के मनोनयन से गुजरात के पूरे विप्र समाज मे खुशी की लहर है तथा कार्यकताओ में भरपूर उत्साह उजागर हुआ है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सांवरमल माटोलिया ने श्री तुलसीराम राजपुरोहित का परिचय देते हुए बताया कि राजस्थान में सिरोही जिले के मनोरा गांव में जन्मे तुलसी भाई युवावस्था से ही भजन, सत्संग, गो सेवा की ओर उन्मुख रहे हैं। गौ भक्ति आपके रोम-रोम में बसी है। श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में संरक्षित विशाल गो वंश हेतु आप तन,मन,धन से समर्पित है। श्री पथमेड़ा गो धाम महातीर्थ के आप ट्रस्टी है एवम चिकित्सा सेवा हेतु समर्पित राजस्थान छायडो मानव सेवा ट्रस्ट में आप ट्रस्टी है तथा प्रतिदिन हॉस्पिटल के कामकाज में मार्गदर्शन देते है। श्री वराडा हनुमानजी संत्सग मण्डल एवम श्री गोसेवा भगवन्नाम संकीर्तन मण्डल में आप सक्रिय हैं। आप सूरत शहर के स्वनामधन्य सेवा भावी भामाशाहों में शुमार है। श्री सुशिल ओझा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन के सूरत विप्र महाकुंभ-२०१५ में आपने उलेखनीय सेवाएं प्रदान की थी। सूरत में निर्मित संपूर्ण विप्र समाज के गौरव स्वरूप विप्र गौरव भवन में आपने सहयोग राशि प्रदान की तथा अन्य अनेक स्वजनों को प्रेरित भी किया। यही नहीं समाजप्रेमी श्री तुलसी भाई ने जयपुर में बनने जा रहे सेण्टर फॉर एक्सीलेंस हेतु भी सहयोग राशि समर्पित की है। श्री धर्मनारायण जोशी ने कहा विप्र समाज की एकजुटता एवम सहकार हेतु श्री राजपुरोहित सैदेव चिंतन करते है। विप्र फाउंडेशन की इंदौर वार्षिक साधारण सभा मे आपके उदबोधन को सभी ने सराहा गया था। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आपके नेतृत्व में समाज संस्था उन्नति के शिखर को स्पर्श करेगी। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांवरमल माटोलिया, राष्ट्रीय सदस्य दिनेश शर्मा (दाढ़ी), सूरत ईकाई के जिलाध्यक्ष घनश्याम सेवग, जिला महामंत्री मीठालाल पालीवाल, बाबूलाल पालीवाल, दिनेश पुरोहित, मनोज दाधीच, सज्जन महर्षि सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।