बैंगलोर, 8 सितम्बर 2019। विप्र फाउंडेशन के दिव्य दशाब्दी समारोह के मुख्य अतिथि और विप्र फाउंडेशन के प्रबल समर्थक श्री दिनेश नंदवाना विप्र समाज के लिए गौरव के प्रतीक है। श्री नन्दवाना जी इण्डियन टेक्नोलॉजी कम्पनी वक्रांगी लिमिटेड के संस्थापक, चेयरमेन, प्रबन्ध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी है। कोटा के 56 वर्षीय श्री दिनेश नन्दवाना IT जगत में देश-दुनियाँ की दिग्गज सख्शियत हैं। वर्ष 2017 में फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक आपको भारत के अमीर लोगों की सूची में 88वें स्थान पर दर्शाया गया था। आपकी कम्पनी विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी है। आधार कार्ड व MCA-21 जैसे भारत सरकार के ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स का आपने क्रियान्वयन किया है। श्री नन्दवाना अत्यंत सहज, मृदु भाषी, फोकस्ड, दूरदर्शी, आस्थावान व्यक्ति हैं। आप विप्र फाउण्डेशन द्वारा बेंगलूरू में आयोजित दिव्य दशाब्दी समारोह के मुख्य अतिथि थे। आपने ओजस्वी और प्रेरक उदबोधन दिया। ऐसे उज्ज्वल नक्षत्र से सम्पूर्ण विप्र समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है।