कोलकाता, 17 मार्च 2020। विप्र फॉउण्डेशन की अंतर्राष्ट्रीय इकाई के गठन की ओर कदम बढ़ाते हुए संस्था ने अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय इकाई के संयोजक के पद के लिए जयपुर के श्री नरेन्द्र ओझा के नाम की अनुशंषा की। श्री सुनील शर्मा ने बताया कि श्री नरेन्द्र ओझा आईबीएम में प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत है और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में इनकी अच्छी पहुँच है। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा के अनुमोदन के पश्चात् श्री नरेन्द्र ओझा को अंतर्राष्ट्रीय इकाई का संयोजक बनाया गया है। विफा के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा ने बताया कि इंजिनीरिंग में स्नातक और कुवैत में प्रवासित श्री नरेन्द्र ओझा विगत १२ वर्षों से आईटी व फाइनेंस इंडस्ट्री में बतौर मैनेजिंग कंसलटेंट कार्यरत है। श्री नरेन्द्र भारत, ऑस्ट्रेलिया, यूके सहित अनेक देशों में विशिष्ठ डिजिटल ट्रांसफोर्मशन क्षेत्र में अपनी पारंगत सेवाएं दे रहे है। क्रिकेट, खेल व ट्रैवेलिंग के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी रूचि लेने वाले विप्र समाज के इस होनहार युवा नरेन् को विफा ने यह जिम्मेदारी दी है।