संगरिया, 28 अप्रैल 2017। विप्र फाण्डेशन संगरिया तहसील इकाई और ब्राह्मण समाज समिति के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री परशुराम जयन्ति की पूर्व संध्या 27 अप्रैल 2017 पर झांकी सहित शोभायात्रा और 28 अप्रैल 2017 को बाईक रैली का आयोजन किया गया। इस कार्य का प्रभार श्री सुनील सारस्वत, नत्थूराम शर्मा और दिपतिकमल शर्मा को सौंपा गया। विप्र फाउण्डेशन के तहसील अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, तहसील महामंत्री श्री कमलेश शर्मा और ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा ने बताया कि आस-पास के सभी विप्रबंधुओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और अनेक संख्या में विप्रबंधु पधारे। इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर शर्मा, विद्यासागर शर्मा, सुनील शर्मा, रामनिवास शर्मा, अधिवक्ता अनिल शर्मा, अधिवक्ता प्रेम भारद्धाज, टोनी एरी, किरण शर्मा, विनोद शर्मा, नीलेश शर्मा सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे।