श्री राजस्थानी विप्र मंडल एवं विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित दीपावली स्नेहमिलन, अन्नकूट, विप्र गौरव पुरस्कार कार्यक्रम अग्रसेन भवन सिडको में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। राजस्थानी विप्र मंडल एवं विप्र फाउंडेशन द्वारा विजय प्रकाश आसोपा को “विप्र समाज सहकार रत्न” एवं विजय कुमार गौड़ को “विप्र समाज” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।