जयपुर, 1 जुलाई 2019। युवा उद्योगपति विसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी ने कहा कि श्री विनय जोशी को VCCI जयपुर चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने की घोषणा करते हुएमुझे अपार खुशी हो रही है। श्री विनय जोशी जैसे समाज के युवा उद्यमी आगे आयेंगे तभी समग्र परिवर्तन व तेजी से विकास संभव है। श्री विनय जोशी जानी-मानी भवन निर्माण कम्पनी ‘विश एम्पायर’ के संस्थापक व प्रबन्ध निदेशक हैं। आप एक क्रियेटिव व्यक्ति हैं साथ ही आप में सबको साथ लेकर चलने की नेतृत्व क्षमता है। आप बिल्डर्स की अग्रणी संस्था के अध्यक्ष हैं। आप क्रेडाई व फोर्टिज के सक्रिय सदस्य हैं। आप जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व के विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, जयपुर के अध्यक्ष बनने से समाज के आर्थिक विकास की गति और अधिक तेज होगी ऐसा पूर्ण विश्वास है। प्रिय विनय जोशी को हार्दिक बधाई एवं शुभेक्षाएँ। आप शीघ्र ही जयपुर चैप्टर का पूर्ण गठन कर कार्य आरंभ करें, हम सब आपके साथ हैं।