रायपुर, 17 जनवरी 2020। विप्र फ़ाउण्डेशन के मुख्य संरक्षक, शलाका पुरुष, दिग्गज व्यक्तित्व, समाज के अनमोल रत्न जनप्रिय विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी के जन्मदिन पर कई जनहितार्थ प्रोग्रामों के आयोजन किये गए। जिनमे मुख्य रूप से ब्लड कैंप लगाया गया और गरीबों में गर्म कम्बल का वितरण किया गया। लोगों ने विगत पेंतालिस वर्षों से अविभाजित मध्य प्रदेश एवं वर्तमान के छतीसगढ़ राज्य में सत्तू भैया के नाम से सर्वप्रिय व लोकप्रिय शर्मा जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दी। श्री सत्यनारायण शर्मा का जन्म स्मृतिशेष जगदीशप्रसाद जी शर्मा के घर हुआ। देश भक्ति का भाव आपको विरासत में मिला। आपके पितामह पद्मविभूषित पण्डित झाबरमल्ल जी शर्मा भारतमाता के एक ऐसे सपूत थे जिनपर सम्पूर्ण देशवासियों को गर्व है। शर्मा जी ने परिवार की इस गौरवशाली परम्परा को लोकसेवा के माध्यम से और समृद्ध किया है। इनके व्यक्तित्व की गहराई और ऊँचाई का अंदाज़ इसी से लगाया जा सकता है कि आप वर्तमान में 8वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। छतीसगढ़ राज्य के प्रथम शिक्षा मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा जी देश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में आप प्रतिनिधि सदस्य हैं। श्री सत्यनारायण शर्मा जी भारत स्काऊट गाइड और राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। देश भर में को-ऑपरेटिव लीडर के रूप में आपकी सुख्याति है। शर्मा जी अनेक स्वनामधन्य संगठनों के मार्गदर्शक हैं। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला जी शर्मा अत्यन्त ही विनम्र, आध्यात्मिक एवं वात्सल्य की प्रतिमूर्ति हैं। आपके तीनों सुपुत्र चि० पंकज, चि० विशाल एवं चि० मोहित अपने परिवार की परंपरानुरूप उज्जवल एवं प्रखर प्रतिभा के धनी है। श्री सत्यनारायण जी शर्मा का वृहद परिवार सुसंस्कारित तो है ही विविध क्षेत्रों में सुप्रतिष्ठित भी है। दूरदर्शी, दृढ़ निश्चयी, राष्ट्र भक्त, लोक सेवक, दिग्गज राजनीतिज्ञ, पूर्व मंत्री, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, विप्र फ़ाउण्डेशन के संस्थापकों में से एक, वर्तमान मुख्य संरक्षक श्री सत्यनारायण जी शर्मा का शिक्षा प्रेरक के रूप में अभिनंदन है। आज आपके जन्मदिन पर विप्र फ़ाउण्डेशन परिवार आपके दीर्घायु, आरोग्य एवं परम यश की कामना करता है। जीवैम: शरद: शतम: ।।