ठाणे, 17 नवंबर 2019। नासिक में एक विशिष्ठ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जाने के दौरान श्री सुशील ओझा कुछ समय के लिए ठाणे रुके। इस दौरान विप्र फाउण्डेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा ने वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति श्री महेश जोशी जी, ठाणे के साथ सौजन्य भेंट करने पहुँचे। श्री ओझा के साथ श्री विजय बसावातिया, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सुनील शर्मा, सीए, मुख्य समन्वयक श्री श्रीकिशन जोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र झिरमिरिया, प्रदेश महामंत्री श्री पवन सोती, विप्र फाउंडेशन ठाणे इकाई के जिलाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद तावनियाँ, जिला कार्यसमिति सदस्य श्री पवन सारस्वत भी गये। श्री सुशील ओझा ने श्री जोशी को विप्र फाउंडेशन की कार्यशैली पर विस्तार से बताते हुए सूरत, कोलकाता, जयपुर और उदयपुर में विप्र फाउंडेशन द्वारा खरीद की गयी गौरवमयी और शिक्षा में सदुपयोग में ली जाने वाली सम्पति के बारे में बताया।