कोलकाता, 7 अक्टूबर 2018। वर्तमान समय में उद्योग व्यापार के तरीके व तेवर बदल गये हैं। ऐसे में सफलता तभी सुनिश्चित होगी जब हम आधुनिक व्यवस्थाओं के अनुरूप व्यापार करें। बिजनेस मॉड्यूल बनाते समय हमें मार्केटिंग फंडा, ऑनलाइन बिक्री सिस्टम, वैश्विक परिस्थितियों आदि को ध्यान में रखना होगा वहीं हमारे पारंपरिक उत्पादों की ओर जाने से हमें बड़ा बाजार मिलेगा। उपरोक्त बातें आज विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज कोलकाता चैप्टर के समारोह में वक्ताओं ने कही। डॉ. राजेश कुमार, IPS ने कहा कि बिजनेस विथ एथिक्स एन्ड हार्ड लेबर ही सफलता की कुंजी है। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि युवाओं को उद्योग व्यापार में अग्रसर करने व स्थापित उद्यमियों में परस्पर सहयोग के उद्देश्य से ही वीसीसीआई का गठन किया गया है। स्प्रिंग क्लब में आयोजित समारोह में तीन सफल युवा उद्यमियों दीपू शर्मा, महेश जोशी एवं राजेश शर्मा का उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये सम्मान किया गया। दीपू शर्मा ने कहा कि मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। महेश जोशी ने कहा कि सरकारी नीतियों के साथ चलने से ही तेजी से प्रगति हो सकती है। राजेश शर्मा ने सामूहिकता पर जोर देते हुए कहा कि ग्रुप बनाकर एक दूसरे के गुणों का लाभ लेना चाहिये। राजेन्द्र चोटिया ने विप्र उद्यमियों को संगठित करने के उद्देश्य से एक नेटवर्किंग प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि विप्र आइकॉन नामक यह प्रोजेक्ट दीपावली के बाद लॉन्च किया जायेगा। इससे पूर्व चेंबर के मंत्री पवन बुवानिया ने प्रतिवेदन रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष रमेश तिवाड़ी ने की। स्वागत वक्तव्य महेश जोशी व आभार ज्ञापन योगेश तिवाड़ी ने रखा। युवा उद्यमी ओजस्विनी शर्मा ने भी संक्षिप्त वक्तव्य रखा। मंच पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, चैप्टर कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा भी उपस्थित थे। सभागार में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गंगाप्रसाद व्यास, राष्ट्रीय महामंत्री भरतराम तिवारी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सज्जन शर्मा, प्रदेश मंत्री दिलीप सिखवाल सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति, व्यवसायी, प्रोफेशनल एवं युवा मौजूद थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन रीना जोपट ने किया |