कोलकाता, 12 अगस्त 2017 । जोनल रिपोर्ट क्रम में एक-एक करके सभी जोनों ने पिछले एक वर्ष में अपने क्षेत्र में विफा जोनों द्वारा किये गये कार्य और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश की। जोन-1 राजस्थान-जयपुर की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा और प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कर्नल ने पेश की, जोन-1A राजस्थान-उदयपुर की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने पेश की, जोन-1B राजस्थान-बीकानेर की रिपोर्ट प्रदेश महामंत्री श्री जीतेन्द्र गौड़ ने पेश की, जोन-6 झारखण्ड की रिपोर्ट प्रदेश महामंत्री श्री गणेश दायमा ने पेश की, जोन-7 पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा और प्रदेश महामंत्री श्री दिलीप सिखवाल ने पेश की, जोन-9 विदर्भ की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार शर्मा ने पेश की, जोन-10 उड़ीसा की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष श्री रामअवतार शर्मा और प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश जोशी ने पेश की, जोन-12 महाराष्ट्र की रिपोर्ट श्री सुनील शर्मा ने पेश की, जोन-13 छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष श्री कचरू शर्मा और प्रदेश महामंत्री श्री चरण शर्मा ने पेश की, जोन-15 गुजरात की रिपोर्ट प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश शर्मा (दाढ़ी) ने पेश की, जोन-16 तेलंगाना की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष श्री भगवान व्यास ने पेश की और जोन-18 कर्नाटक की रिपोर्ट प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश आचार्य ने पेश की। ई-कॉमर्स की रिपोर्ट श्री गोविन्द राजपुरोहित द्वारा पेश की गयी। गौ-संवर्धन की रिपोर्ट श्री कुलदीपसिंह राजपुरोहित द्वारा पेश की गयी। VCCI की रिपोर्ट श्री सुनील शर्मा द्वारा सुनाई गयी। विप्र जयघोष की रिपोर्ट श्री श्रीकान्त पाराशर द्वारा पेश की गयी। विप्र शिक्षा निधि की रिपोर्ट का विवरण श्री पवन पारीक द्वारा दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने जोनों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों को सराहा और संतुष्टि व्यक्त की।