समाज में संस्कारों की रक्षा, प्रतिष्ठा एवं जागरण हेतु प्रतिष्ठित पं. बृजमोहन व्यास संस्कार श्री सम्मान बिहार के किशनगंज में समाजसेवी, विप्र फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुशील ओझा को भव्य समरोहपूर्वक प्रदान किया गया। सप्तऋषि सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रवर्तित यह प्रथम सम्मान प्रदान कार्यक्रम था। इस अवसर पर श्री सुशील ओझा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से, जब से इसकी की स्थापना की गई थी, सनातन संस्कृति को पुनः स्थापित करने के लिए जुटी हुई है। विप्र फाउंडेशन सर्वे भवंतु सुखिना के उद्देश्य के साथ काम करती है। यह सिर्फ ब्राह्मण समाज के लिए नहीं बल्कि सभी समाज के लिए है।