कोलकाता, 14 दिसम्बर 2016 । श्री सीताराम शर्मा के कोलकाता के राउडेन स्ट्रीट स्थित ऑफिस में विप्र फ़ाउण्डेशन द्वारा 12 फ़रवरी 2017 को जयपुर में आयोजित सर्व-उत्कर्ष कार्यक्रम के ब्रोसर का लोकार्पण बेलारुस के कौनसुल जनरल, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज के दिग्गज व्यक्तित्व श्री सीताराम शर्मा द्वारा किया गया। इस मौक़े पर लिये गये चित्र में परिलक्षित हैं विफ़ा के राष्ट्रीय सचिव श्री भरतराम तिवारी, राजस्थान ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष श्री बिष्णुप्रसाद शर्मा एवं मंत्री श्री राजकुमार व्यास तथा विफ़ा सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री सज्जन कुमार शर्मा। इस अवसर पर श्री सीताराम शर्मा ने कहा कि विप्र फाउण्डेशन का यह बहुआयामी कार्यक्रम समाज के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने विफा द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों की भूरी-भूरी प्रसंशा की। विफ़ा के राष्ट्रीय सचिव श्री भरतराम तिवारी ने कहा कि विफा एक-एक करके अपने प्रकल्पों को क्रियान्वित कर रही है। सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री सज्जन कुमार शर्मा ने विफा के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।