जयपुर, 12 जनवरी 2019। जयपुर के पारीक कॉलेज के गोविन्द गार्डन में विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित दस दिवसीय विप्र प्रीमियर लीग -19 के समापन समारोह अवसर पर सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें गुलाबी ठण्ड के साथ विप्र जनों ने गणेश वंदना के बाद राजस्थानी फोक डांस और पंजाबी डांस सहित कई प्रस्तुतियों का आनंद लिया। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामन्त्री पवन पारीक ने विप्र फाउंडेशन के बारे जानकारी देते हुए बताया कि संगठन शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अनेको प्रकल्पों पर कार्य कर रहा है। कोलकाता में केशरकुंज, सूरत में विप्र गौरव भवन तैयार होकर सामाजिक कार्यो के लिए मिशाल बन चुके है। जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी के लिए विप्र फाउंडेशन को राज्य सरकार ने 1900 मीटर का भूखंड अलॉट किया है जिसमे अगले माह स्केल डवलप, कॅरियर काउंसलिंग, महिला छात्रावास सहित अनेको प्रकल्प प्रारम्भ हो जाएंगे। जॉन वन के अध्यक्ष पंडित देवीशकर शर्मा ने प्रदेश में विप्र गतिविधियों का प्रतिवेदन पढ़ा तथा अतिथियों का परिचय करवाया। प्रदेश सह संयोजक प्रशांत पारीक ने10 दिन तक चले विप्र प्रिमयम लीग कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दस दिवसीय विप्र प्रीमियर लीग राजस्थान -19 सीरीज में भाग लेने वाली सभी 32 टीमों के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि हवामहल विधायक महेश जोशी , विशिष्ट अतिथि एवम दौसा विधायक शंकर लाल शर्मा, समारोह के अध्यक्ष एवम् जयपुर मेयर मनोज भारद्वाज, अर्चना शर्मा, राजपाल शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज एवम् अन्य मेहमानों ने खिलाड़ियों को सम्मान किया। सपॉन्सर विप्र चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील तिवाडी, विप्र फाउंडेशन ज़ोन 1 के प्रदेशाध्यक्ष देवीशकर शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुंदरलाल पारीक, कोंग्रेस नेता और समाजसेवी श्री रामनिवास तरड़, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, समाजसेवी श्री अम्बरीश तिवाडी, श्री नरेंद्र हर्ष, श्री कौशल दाधीच, श्री रजत फार्मा, बीकानेर सुरेश पारीक, अध्यक्ष पारीक सभा नागौर एवम् मीडिया कोर्डिनेटर जगदीश ए.पंचारिया का सम्मान किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे मेयर मनोज भारद्वाज ने विप्र प्रीमियर लीग के आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में छुपी प्रतिभाओं को तराशकर आगे बढ़ाने से ही समाज उन्नति करता है जिसे विप्र फाउंडेशन बख़ूबी निभा रहा है। भारद्वाज ने विशेष रूप से राजेश कर्नल-प्रदेश महामंत्री, दिनेश चौबीसा-कृष्णा मैकेटिंग, वरिष्ठ उद्घघोषिका-ज्योति जोशी, उदयपुर से सुनील जिंदल , डॉ जी. एल. शर्मा-जयपुर हॉस्पिटल, मालचंद जी पारीक-न्यू जलपाईगुड़ी, मंजू पारीक-जयपुर, अशोक केशोट-प्रदेश उपाध्यक्ष, उपेन्द्र सिंह राजपुरोहित-बीकानेर, दीपक पारीक-यश स्पोर्ट्स को सम्मानित किया। विजेता टीम किंग्स इलेवन कुचामन को अतिथियों ने एक लाख रुपये नगद इनाम ओर विशालकाय ट्रॉफी ओर प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेंटो ओर सर्टिफिकेट दिया। उप विजेता टीम नागौर बुल्स को 51000 रुपये नगद ओर रनरअप ट्रॉफी दी। 46 मैच के मेन ऑफ मैच के अवार्ड सुश्री आरती तरड़, अम्बरीष तिवाडी ओर नरेंद्र जी हर्ष ने दिए। मेन ऑफ दी सीरीज के लिए प्रदेश अध्यक्ष देवीशकर जी शर्मा ने किशन जोशी,कुचामन का नाम पुकारा तो खचाखच स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। किशन जोशी ने 9 मैच में 196 रन ओर 11 विकट लिए। बेस्ट बॉलर के रूप में नागौर बुल्स का चयन हुआ। मुख्य ओर आकर्षक पुरस्कार था फेयर प्ले अवार्ड जिसमे अनुसाशन,व्यवहार और सामाजिक सद्भावना के लिए टीम का चयन विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव पवन पारीक ने घोषणा की बाड़मेर रॉयल की जिसमे 31000 रुपये, ट्रॉफी ओर सम्मानपत्र दिया गया। तुमेश शर्मा, उदयपुर सहित अनेको खिलाड़ियों का विशेष सम्मान हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री विमलेश शर्मा, जॉन 1 की कार्यकरणी देवीशकर जी शर्मा, अध्यक्ष राजेश कर्नल, महामन्त्री सतीश शर्मा, महामन्त्री संतोष नेहवाल, युवा विंग महामन्त्री केदार शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष लक्षित पारीक, जयपुर शहर युवा अध्यक्ष अजय पारीक,रजनीकांत शर्मा जयपुर खेल संयोजक विशाल पारीक,प्रदेश महामंत्री खेल विंग अंकेश शर्मा, युवा प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे और कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषिका ज्योति जोशी ने किया।