जोधपुर 31 मार्च 2020। वैश्विक सामाजिक संगठन विप्र फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के प्रकोप से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित करने का निर्णय लिया है। विप्र फाउंडेशन जोधपुर के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश सारस्वत ने बताया कि जोधपुर संभाग के अंतर्गत आने वाली पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर तथा तहसील स्तर पर सक्रिय विप्र फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा 50,000 मार्ग मास्क बनाकर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील झा के नेतृत्व में पूरे देश में रामनवमी से हनुमान जयंती तक प्रतिदिन एक लाख मास्क वितरित किए जाएंगे। इस कार्य के लिए दिल्ली निवासी श्रीमती चंद्रकांता पुरोहित को इस अभियान की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटिव किया गया है। श्रीमती पुरोहित के नेतृत्व में पूरे देश में एक महिला एक सौ मास्क की मुहिम चलाकर इस कार्य को पूरा किया जाएगा। जोधपुर में मास्क बनाने का तथा वितरण के लिए विप्र फाउंडेशन जोन १सी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवि शर्मा, बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री नवीन जोशी, श्री जितेंद्र गौड़, विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनोज सारस्वत, श्री अमित गौड़, श्री रमेश गोस्वामी, श्री सुभाष पारीक, श्री देवेंद्र शर्मा, श्री मोहित ओझा, श्री कृष्ण गोपाल उपाध्याय, श्री योगेंद्र जोशी, श्री आकाश पंचारिया, श्री यशपाल राजपुरोहित, श्री सुनील व्यास सहित सभी पदाधिकारियों का सहयोग मिल रहा है।