विप्र फाउंडेशन, गोंदिया एवं सकल गौड़ ब्राह्मण महासंघ, मध्य-भारत, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी ब्राह्मण समाज, गोंदिया के 63 बटुकों का भव्य सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर सौंदर्य और कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं कु. श्रुति एवं नंदिनी घीसुलाल शर्मा तथा नितिन रामानंद व्यास को सम्मानित किया गया।
गोंदिया राजस्थानी ब्राह्मण सभा के संस्थापक, समाज रत्न शास्त्री पं. शंकरलाल मुरलीधर शर्मा की स्मृति में नागपुर सकल गौड़ ब्राह्मण महासंघ द्वारा समाजसेवा में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों
का शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में एक विशेष चर्चा सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श किया गया—
इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. हनुमानप्रसाद ओझा ने की, जिसमें नागपुर से विप्र फाउंडेशन विदर्भ जोन 9 के अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, सकल गौड़ ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष विश्वजीत चंद्रकांता मोहन भगत, आनंद वल्लभ चौबे, राजनांदगांव से कचरुप्रसाद शर्मा, आनंद प्रकाशचंद पुरोहित (अध्यक्ष, राजस्थानी ब्राह्मण सभा गोंदिया) सहित कई गणमान्यजनों ने सारगर्भित विचार रखे।
सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का व्यासपीठ संचालन पं. दिनेश बिहारीलाल शर्मा एवं सहयोगी विद्वानों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन, विदर्भ जोन 9
विप्र फाउंडेशन, गोंदिया एवं सकल गौड़ ब्राह्मण महासंघ, मध्य-भारत, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी ब्राह्मण समाज, गोंदिया के 63 बटुकों का भव्य सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार सम्पन्न हुआ।