बीकानेर,7 दिसम्बर 2019। उद्योग जगत, प्रोफेशनल ग्रुप एवं सामाजिक क्षेत्र के जाने-माने व्यक्तित्व सी.ए.श्री सुधीश कुमार शर्मा को विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की बीकानेर शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आज इस आशय का पत्र कोलकाता स्थित मुख्यालय से जारी किया गया। सीए इंस्टीट्यूट बीकानेर के अध्यक्ष रहे श्री शर्मा समान रूप से खेल जगत में भी विख्यात हैं। आप वर्तमान में बीकानेर ओलंपिक एसोसिएशन एवं बीकानेर जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। एक उच्च कुलीन शिक्षित परिवार के सुधीश जी विगत चार वर्षों से आवर फॉर नेशन नामक एक स्वयंसमूह के माध्यम से प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाते हैं जिसे प्रशासन सहित आम नागरिकों से खूब सराहना व सम्मान मिल रहा है। आपके पिता भारतीय रेल से संलग्न थे, पत्नी भी रेलवे में कार्यरत है। ज्येष्ठ पुत्र मोरक्को में कार्यरत रहते हुए सीए फाइनल में है तो कनिष्ठ पुत्र अहमदाबाद में डिजाइनिंग फील्ड में है। आपके भ्राता भारत की एकमात्र डिजाइन मैगजीन पूल के संस्थापक व संचालक है। संस्कृति प्रेमी श्री सुधीश कुमार शर्मा मानव प्रबोधन प्रन्यास, रोटी बैंक, जम्मू कश्मीर स्टडी सेण्टर, राजस्थान राज्य इकाई सहित अनेक संस्थाओं से जुड़े हैं। आप जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी का VCCI परिवार में स्वागत है। आशा है आपके कुशल व सक्रिय मार्गदर्शन में विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बीकानेर प्रभावी कार्य करेगी। आपका अभिनन्दन है।