मुम्बई, 28 फ़रवरी 2017। सुचिंतक, लेखक, प्रखर चार्टर्ड अकाउंटेंट, विप्र फ़ाउण्डेशन के अग्रणी कार्यकर्ता, सीकर मूल के मुंबई निवासी प्रिय श्री सुनील शर्मा को आज झुँझुनू में संपन्न दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा गया। लगभग छह माह पूर्व आपने Corporate Social Responsibility in Indian Banks विषय पर PhD पूर्ण की तथा आज आपको विख्यात शिक्षविद, पूर्व राज्यपाल श्री बी.एल.जोशी के हाथों समारोहपूर्वक यह उपाधि प्राप्त हुई। डॉ. सुनील शर्मा विप्र फ़ाउण्डेशन से विगत लगभग पाँच वर्षों पूर्व जुड़े तथा अपनी योग्यता एवं समर्पण भाव के चलते आपने अनेक दायित्वों को प्राप्त ही नहीं किया बल्कि ख़ूब दक्षता से निभाया। शिक्षा स्तम्भ श्री शर्मा विप्र फ़ाउण्डेशन की महाराष्ट्र ईकाई के अध्यक्ष, विप्र शिक्षा निधि के राष्ट्रीय प्रभारी, विप्र फ़ाउण्डेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, सर्व-उत्कर्ष आयोजन समिति के सचिव एवं वर्तमान में विप्र चेंबर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। ईश्वर से प्रार्थना है की इसी प्रकार प्रिय सुनील के मुकुट में नित नये मोरपंख लगते रहें। विप्र फ़ाउण्डेशन की ओर से बधाई एवं अनेकानेक शुभेक्षाएँ।