जयपुर 4 जनवरी 2017 । सूरत के परवत पाटिया स्थित सरोली श्री कृष्णा हाउस के पीछे विप्र फाउण्डेशन ने कार्यालय तथा अतिथि गृह के लिए तीन मंजिला इमारत को ख़रीदे जाने और विप्र फाउण्डेशन के मुख्य संरक्षक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर के जयपुर आगमन पर जयपुर के बनीपार्क स्थित कान्ति चन्द्र रोड में श्री सत्यनारायण शर्मा के निजी निवास में उनका सवागत किया गया और सूरत में अविस्मरणीय कार्य के लिए मिठाइयां बांटी गयी। श्री सत्यनारायण शर्मा और जयपुर सांसद श्री रामचरण जी बोहरा ने विप्र फाउण्डेशन की सूरत ईकाई द्वारा इस संकल्पित कार्य को बहुत ही कम समय में क्रियान्वित करने पर पूरी टीम को बधाई दी और भूरि-भूरि प्रसंशा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक, प्रदेश सहसंयोजक श्री विनोद अमन, ज़ोन-1 के युवा अध्यक्ष श्री बलदेव व्यास, राजस्थान कार्यालय प्रभारी श्री शंकरलाल शर्मा, जयपुर अध्यक्ष श्री केदार शर्मा, महामंत्री श्री वीरेन्द्र शर्मा, युवा प्रदेश महामंत्री श्री सुमनसिंह राजपुरोहित तथा प्रदेश युवा उपाध्यक्ष श्री रजनीकान्त और अन्य पदाधिकारीगण मौजूदगी में मिठाई बाँटी और सूरत की समस्त विफ़ा टीम को बधाई दी।