सूरत 25 अप्रैल 2017। विप्र फाउण्डेशन के नेतृत्व में विप्र युवा प्रकोष्ठ, सूरत द्वारा परशुराम जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत “यातायात सुरक्षा दिवस” के रूप में मनाया गया। विप्र फाउण्डेशन के सदस्य सुबह 9 बजे अठवा गेट स्थित चौपाटी ट्रैफिक पुलिस चौकी पर यातायात जागरूकता हेतु पहुचे और सुरक्षा संबधित सन्देश के बैनर और तख्तियां हाथो में लेकर कई युवाओ ने रोड पर चल रहे लोगों को संदेश दिया और लाल बत्ती होने पर लोगो से रूबरू होकर अपनी जिंन्दगी के प्रति हेलमेट और सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया। जिन जिन लोगो ने हेलमेट और सीट बेल्ट लगाया हुआ था उन सभी को दुपट्टा ओढ़ाकर तथा गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया। आयोजन में कल जो सुकमा में नक्सली हमले में हुए देश के शहीद वीर जवानों को श्रदांजलि भी दी गई। यातायात सुरक्षा कार्यक्रम में युवा टीम के अलावा सांवरमलजी माटोलिया, पूनम जी, भोलाशकर जी,.सुरेन्द्र जी, परमेश्वरजी माटोलिया तथा सन्तोष जी तथा अन्य गणमान्य सदस्य भी ऊपस्थित रहे। बाईक रैली व यातायात सुरक्षा अभियान पूर्णतया सफल रहा । संध्या समय युवा-प्रकोष्ठ की सूरत ईकाई द्वारा श्री परशुराम जन्म उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रमों की शृंखला का प्रथम पुष्प। ओम् नन्देश्वर गौशाला, लाडवी में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा गौसेवा की गयी। सर्व प्रथम गायों की महा आरती की गयी। श्रृंखलाबद्ध गायों, बछड़ों और गोधों को लापसी और हरी घास खिलाई गयी। इतना ही नहीं मशीन से घास की कतरन (तुड़ी) कर गायों को हिलाई। शहर की गलियों, सड़क पर आवारा गोवंश को गौशाला में ला कर जमा कराया गया। शहर में बीमार गोवंश को भी गौशाला में भरती कराया गया। गौसेवा का आलम यह था कि प्रदेशाध्यक्ष दिनेश दाड़ी के नेतृत्व में गायों को कार्यकर्ताओं ने स्वयं श्रमदान करते हुए गाड़ी में डाल कर और गाड़ी को खुद खींचते हुए गौशाला तक पहुँचाया।.गौ-माता और श्री परशुराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान था।