सूरत 26 अप्रैल 2017। गर्मी के मौसंम में किसी भी समारोह में जहाँ ठण्डे पेय पदार्थों कोकाकोला, माज्जा, फ्रूईटी, लेमन, इत्यादि जैसे हानिकारक कोल्डड्रिंक्स से आवाभगत की जाती है, वहीँ विप्र फाउण्डेशन सूरत इकाई ने स्वास्थ्यवर्धक, सुपाच्य और शुद्ध ठण्डी छाछ का वितरण किया। श्री परशुराम जयन्ती के दूसरे दिन बुधवार, 26 अप्रैल 2017 को सूरत टेक्सटाइल मार्केट के गेट पर विप्र युवा प्रकोष्ठ द्वारा छाछ वितरण का सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजन रखा गया। करीब 50 कार्यकर्ताओं ने चिलचिलाती गर्मी में अपनत्व भरे लहजे और तन्मयता से लोगों को छाछ पिलाई। ताप्ती दुपहरी और भीषण गर्मी से त्रस्त, पसीने से तर-बतर लोगों ने ठण्डी छाछ हलक तले उतार कर शीतलता और तृप्ति का अनुभव किया और इस कार्यक्रम की सराहना की। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने डिस्पोज़ल गिलाश इत्यादि कचरे को भी समेटा।